जिले के 11 ब्लॉक में 40 क्वारैंटाइन सेंटर, 430 मरिज पहुंचे, 118 को मिली छुट्टी
भीलवाड़ा । कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने जिले के 11 ब्लॉक में 2369 बैड के 40 क्वारैंटाइन सेंटर तैयार किये हैं, जिनमें 430 संदिग्ध मरिजों को भर्ती किया गया। इनमें से 118 को छुट्टी दी जा चुकी है।
जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में फंसे लोगों के लौटने के साथ ही जिला मुख्यालय पर स्थित क्वारेंटाइन सेंटर्स में बड़ती संख्या के चलते प्रशासन ने ब्लॉक स्तर पर क्वारेंटाइन सेंटर खोले हैं। 11 ब्लॉक में 40 क्वारैंटाइन सेंटर बनाये गये। इनकी क्षमता 2369 बैड की है। इन सेंटर्स में गुरुवार तक 430 संदिग्ध मरिजों को भर्ती किया जा चुका है। वहीं 118 लोगों को छुट्टी भी मिल चुकी है। यह स्थिति गुरुवार सुबह तक की है।
किस ब्लॉक में कितने सेंटर
आसींद 9, बनेड़ा, शाहपुरा, गुलाबपुरा, जहाजपुर और सुवाणा में एक-एक, रायपुर 3, कोटड़ी 8, गंगापुर 4, मांडल 4, मांडलगढ़ में 7 क्वारैंटीन सेंटर बनाये गये हैं।
कहां कितने आये मरिज
आसींद ब्लॉक के 9 में से पांच सेंटर्स में 74, बनेड़ा में 13, शाहपुरा 56,रायपुर 17, गुलाबपुरा 26, कोटड़ी 45, गंगापुर 50, मांडल 122, मांडलगढ़ 17, जहाजपुर 10 संदिग्ध मरिज आये।
ये है बेड क्षमता
जिले के विभिन्न 11 ब्लॉक में बनाये गये क्वारैंटीन सेंटर्स बैड क्षमता इस प्रकार है। आसींद 358, बनेड़ा में 83, शाहपुरा 200,रायपुर 200, गुलाबपुरा 200, कोटड़ी 221, गंगापुर 211, मांडल 238, मांडलगढ़ 380, जहाजपुर 200 और सुवाणा में 80 बैड ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें