जून के पहले सप्ताह में हो सकती है विवि की परीक्षाएं , जल्द आएगा टाइम टेबल
जयपुर। प्रदेश की सबसे बड़ी राजस्थान यूनिवर्सिटी ने भी अब एग्जाम को जल्द करवाने के संकेत दिए है। यूनिवर्सिटी से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान यूनिवर्सिटी जून में सभी शेष एग्जाम को करवा सकती है। इसे लेकर योजना तैयारी की जा रही है। राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आर.के. कोठारी के अनुसार राजस्थान यूनिवर्सिटी ने कोरोना संक्रमण के कारण कुछ परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। अब इन बची हुई परीक्षाओं को जून के पहले सप्ताह तक आयोजित करवाने की योजना तैयार की जा रही है।
यह है बची हुई परीक्षाएं
आपको बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों ही लेवल की परीक्षाएं बची हुई है। लिहाजा विवि ने यूजी फर्स्ट ईयर और सेंकड ईयर और पीजी फर्स्ट ईयर और सेमेस्टर परीक्षाओं को तीन जून से शुरू करने का फैसला लिया है। लेकिन एग्जाम किस तरह कंडेक्ट करवाए जाएंगे, इसके लिए अभी असमंजस ही है। विवि के अनुसार एग्जाम शुरू करने से सप्ताह भऱ पहले इसे लेकर टाइमटेबल जारी कर दिया जाएगा।
प्रेक्टिकल एग्जाम होंगे बाद में
विवि से मिली जानकारी के अनुसार ड्यू पेपर में सबसे पहले मुख्य परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इसके बाद प्रेक्टिकल एग्जाम को कंडेक्ट करवाया जाएगा। वहीं राजस्थान यूनिवर्सिटी में दोबारा सत्र प्रारम्भ भी योजना बनाकर जून में ही शुरू करने का फैसला लिया गया है। ऑफलाइन स्टडी को लेकर भी रणनीति तैयार की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें