करंट से मोर झुलसा, उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
बिजौलियां (हलचल)। कस्बे के मैन मार्केट में बिजली के पोल पर बैठे मोर के करंट लगने से वह झुलस गया। करंट लगने के बाद मोर नीचे गिर गया जिसे संजय सिंधी, रामस्वरूप सोनी और कुशल पुंगलिया पशु चिकित्सालय ले गए। पशु चिकित्सक ने मोर के पैर में लगभग 8-9 टांके लगाए। सूचना मिलने पर बिजौलियां बीट प्रभारी थान सिंह व अन्य मौके पर पहुंचे और मोर को वन विभाग को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि मोर पूरी तरह स्वस्थ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें