खेत पर सोये दंपती पर चाकू से हमला, अज्ञात लोगों ने दिया वारदात को अंजाम
भीलवाड़ा हलचल। जिले के सांई पीपला गांव में खेत पर खाखले की रखवाली करने सोये दंपती पर बीती देर रात अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमले में दंपती घायल हो गया, जिसे बिजौलियां में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। उधर, दंपती पर हमले की इस वारदात से ग्रामीण सहमे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सांई पीपला निवासी शैतान (21) पुत्र शंभु भील, उसकी पत्नी रेखा (19) बीती रात खेत पर गये। जहां खाखला पड़ा था। दंपती, खाखले की रखवाली करने खेत पर ही सो गया। देर रात दो अज्ञात लोग वहां पहुंचे और सोये हुये दंपती पर चाकू से हमला कर दिया। शैतान ने बचने के लिए संघर्ष भी किया। हमले में शैतान के सिर, आंख, गाल पर चोटें आई। वहीं रेखा भी घायल हो गई। उधर, हमले के बाद दोनों हमलावर मौके से भाग छूटे।
वहीं घायल दंपती चिल्लाया तो पास में सोये रेखा के देवर और जेठ वहां पहुंचे। इन लोगों ने परिजनों को भी वहां बुलवा लिया। इसके बाद दोनों पति-पत्नी को परिजन बिजौलियां अस्पताल ले गये, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार कर भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि हमला लूट के इरादे से नहीं किया गया। कारण, रेखा के पहने मांदलिये सहित अन्य गहने सुरक्षित मिल गये। अभी तक न तो हमलावरों का पता और न ही हमले के कारण सामने आये हैं। उधर, चाकूबाजी की इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें