किसानों ने लिया जरुरतमंदों की मदद का निर्णय
भीलवाड़ा हलचल। कोरोना माहमारी के बीच स्वयं सेवी संगठन और सरकार तो जरुरतमंदों की मदद कर ही रही है। अब किसानों ने भी ऐसे जरुरतमंदों की मदद का निर्णय लिया है। ये किसान खेतों से निकले गेहूं को पिसा कर आटा जरुरतमंदों को वितरण करेंगे।
माणिक्य नगर माली खेड़ा निवासी बद्री लाल माली के पुत्र किशन लाल माली और सत्यनारायण माली ने अपने खेत से गेहूं की फसल निकलने के बाद फैसला लिया कि वो भी अपनी ओर से जन सेवा करेगे। अपने खेत से निकले हुए गेहू को पिसा कर 5-5 किलो के करीब 51 पैकेट आटा जरूरत मंदो को बांटेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें