कोरोना जांच के लिए तीन और एनटी पीसीआर मशीनें इंस्टॉल, जल्द होगी चालू
भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा के मेडिकल कॉलेज में एक मशीन से जांचे शुरू होने के बाद अब तीन और मशीनों का इंस्टालेशन का काम पूरा कर लिया गया। ये मशीनें भी जल्द ही चालू हो जायेगी और इसके बाद प्रतिदिन एक हजार सैंपल्स की जांच होने लगेगी।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजन नंदा ने हलचल को बताया कि गुरुवार को भेंट में आई दो और एक सरकारी एनटी पीसीआर मशीनों को इंस्टॉल कर दिया गया है। संभावना है कि अगले सप्ताह तक इन मशीनों से जांच का काम शुरू हो जायेगा। वहीं एक ऑटोमेटिक मशीन और स्थापित की गई है, जिससे इन मशीनों की गति बढ़ेगी और जांच में समय कम लगेगा। इस बीच आज एक अन्य चालू मशीन से 92 सैंपल की जांच की गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें