कोरोना पॉजिटिव जुबेर की पत्नी ने की क्वारेंटाइन सेंटर की छत से कूदने की कोशिश

 भीलवाड़ा हलचल ।  कोरोना पॉजिटिव जयपुर के ई-रिक्शा चालक जुबेर की क्वारेंटाइन की गई पत्नी शबनम ने बुधवार को हरणी महादेव स्थित एक होटल की छत से कूदकर जान देने की कोशिश। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची है। 
 जानकारी के अनुसार, जयपुर से अपने ससुराल गुलाबपुरा आया ई-रिक्शा चालक जुबेर तीन दिन पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था। उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। वहीं उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों  को भी कोरेंटाइन किया गया था। 
चालक की पत्नी शबनम हरणी महादेव रोड स्थित एक होटल में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर में थी।  बुधवार शाम शबनम ने क्वारेंटाइन सेंटर में नहीं रहकर अपने घर जाने की जिद की। इसी जिद के चलते उसने पहले तो क्वारेंटाइन सेंटर के कमरे में मोबाइल चार्जर से फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुई तो वह होटल की छत पर चढ़ गई और नीचे कूदने का प्रयास किया। इसकी भनक लगते ही होटल स्टॉफ व क्वारेंटाइन में मौजूद कर्मचारियों ने महिला को बचा लिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुये शबनम से समझाइश कर उसे शांत करवा दिया। फिलहाल महिला से पूछताछ की जा रही है। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली