कोरोना पॉजिटिव की पत्नी ने की क्वारेंटाइन सेंटर की छत से कूदने की कोशिश, रिपोर्ट नेगेटिव
भीलवाड़ा (हनुमानसिंह -हलचल )। । कोरोना पॉजिटिव जयपुर के ई-रिक्शा चालक जुबेर की क्वारेंटाइन की गई पत्नी शबनम ने बुधवार को हरणी महादेव स्थित एक होटल की छत से कूदकर जान देने की कोशिश। इतना ही नहीं, इस महिला ने अपने बच्चों को भी मारने तक की धमकी देते हुये पुलिस व चिकित्सा टीम के सामने ही मोबाइल चार्जर लीड से गला घोंटने का प्रयास किया। महिला ने करीब डेढ़ घंटे तक जमकर हंगामा किया। इस बीच, इनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से महिला को उसकी दो बहनों और बच्चों को होम कोरेंटाइन कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली बायपास, इदगाह जयपुर निवासी जुबेर खां पिछले दिनों जयपुर से अपने ससुराल गुलाबपुरा आया था। वहां ई-रिक्शा चलाने वाले जुबेर की जांच करवाई गई। इसमें वह पॉजिटिव पाया गया था। तीन दिन पहले उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था, जबकि उसकी पत्नी शबनम, दो बच्चों के साथ ही शबनम की दो बहनों को भी कोरेंटाइन किया गया था।
चालक की पत्नी शबन अपने दो बच्चों, दो बहनों के साथ हरणी महादेव रोड स्थित एक होटल में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर में थी। बुधवार शाम शबनम ने क्वारेंटाइन सेंटर में नहीं रहकर अपने घर जाने, पति से बात कराने सहित अन्य मांगों को लेकर हंगामा करने लगी। इसी के चलते उसने क्वारेंटाइन सेंटर के कमरे में मोबाइल चार्जर से फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुई । इसके बाद शबनम अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर क्वारेंटाइन सेंटर की छत पर जा चढ़ी। पीछे उसकी दोनों बहनें भी छत पर चली गई।
शबनम ने क्वारेंटाइन सेंटर( होटल) की छत से नीचे कूदने का प्रयास किया। इस दौरान शबनम ने बच्चों को नीचे फैंकने की धमकी भी दी। शबनम को उसकी बहनों की मदद से होटल स्टॉफ व क्वारेंटाइन में मौजूद कर्मचारियों ने महिला को बचा लिया। सूचना पर कोतवाली यशदीप भल्ला मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शबनम को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद महिला थाना प्रभारी सहित रक्षादल टीम और सीएमएचओ को भी वहां बुलवा लिया गया।
इनके सामने ही शबनम ने मोबाइल चार्जर से फांसी लगाने की कोशिश की। महिला कांस्टेबल ने अथक प्रयास कर चार्जर लीड शबनम से छीन ली। इसके बाद ये तीनों बहने, बच्चों के साथ क्वारेंटाइन सेंटर से निकल कर हरणी गांव की ओर जाने लगी। इन तीनों को अथक प्रयास के बाद पुलिस जाब्ते ने रोका और एंबुलेंस में बैठा लिया।
शबनम ने करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा किया। इस दौरान पुलिस ने जब उसे व बच्चों को पानी पिलाना चाहा तो उसने पानी में जहर देने तक आरोप लगा दिया। शबनम ने यह भी कहा कि उसे और पति को कोई बीमारी नहीं है, उन्हें जबरन रोके रखा है। शबनम ने पति से मिलने की जिद करते हुये पुलिस से यह भी कहा कि वह कोई सरकार के आदेश को नहीं मानती। इस बीच, शबनम, उसके दो बच्चों और दो बहनों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ जाने से चिकित्सा विभाग ने इन पांचों को कोरेंटाइन सेंटर से निकाल कर एंबुलेंस से गुलाबपुरा भिजवा दिया, जहां ये सभी होम क्वारेंटाइन रहेंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें