कोरोना वीरों की अनूठी पहल- चारों मार्ग पर लगाई चौकियां, 32 लोग तैनात

 गंगापुर  (मोना शर्मा)-  गांव में महामारी ना फेले इसके लिए गांव के करुणा योद्धाओं ने एक अनूठी पहल की और ग्राम पंचायत भरक में आने वाले प्रमुख चारों मार्गों पर अस्थाई चौकी लगाकर गांव में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया| दिन - रात गांव के मार्गों पर बनी हुई चौकियों पर कोरोना योद्धा कर रहे हैं निगरानी| गांव में आने वाले राहगीरों को गांव में नहीं दिया जा रहा प्रवेश, गांव के बाहर ही निकाला है बाईपास, इस बाईपास के जरिए ही वाहनों को निकाला जा रहा है| ताकि गांव में कोई भी बाहर का व्यक्ति किसी के संपर्क में नहीं आए और देश में चल रही कोरोना जैसी महामारी का इस गांव पर कोई असर ना पड़े| सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की पहली ग्राम पंचायत भरक जिसमें गांव के कोरोना योद्धाओं ने यह पहल की और अपने गांव को इस महामारी से सुरक्षित किया|


 समाजसेवी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत भरक मे मेवाड़ का सबसे बड़ा शक्तिपीठ भरक माता का स्थान होने के कारण यहां आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है| जिसके कारण हर रविवार को लगभग हजारो की तादाद में लोग यहां माता के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं| गांव के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए गांव के चारों मार्ग पोटला से भरक, गंगापुर से भरक, चित्तौड़ से भरक और बगैरा से भरक आने वाले चारों मार्गों पर गांव के कोरोना योद्धाओं द्वारा अस्थाई चौकियां बनाई गई है| जहां 4 लोग दिन में और 4 लोग रात्रि में चौकी पर तैनात रहकर गांव में बाहर से आने वाले लोगों को रोक रहे हैं| गांव में शक्तिपीठ पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को गांव में प्रवेश नहीं करने दे रहे| 32 लोग लगातार चौकियों पर तैनात है| गांव में अस्थाई रूप से बनाई गई 4 चौकियों पर चार लोग दिन में व 4 लोग रात्रि में अपनी सेवाएं दे रहे हैं| चारों चौकियों पर गांव के 32 कोरोना योद्धा लगातार करो ना जैसी महामारी से जंग लड़ रहे हैं|  इन चौकियों पर गांव के नारायण सिंह चुंडावत, जीवन सिंह चुंडावत, जगदीश गर्ग, भगवती लाल शर्मा लगातार निगरानी रखे हुए हैं|


  900  श्रद्धालुओं को पुनः रवाना किया


  भरक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित भरका माता शक्तिपीठ व मसाबा बावजी का प्रसिद्ध स्थान होने के कारण रविवार को यहां आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा|  इस रविवार को भी चौकियों पर तैनात करोना योद्धाओं ने लगभग 900 श्रद्धालुओं को पुनः अपने गांव रवाना किया|


 गांव की अनूठी पहल की प्रशासन ने की सराहना


 ग्राम पंचायत भरक में करोना कोरोना योद्धा द्वारा गांव के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए चारों मार्गों पर चौकिया लगाकर गांव में आने वाले बाहर के लोगों को रोकने का जो कार्य किया जा रहा है गांव की इस अनूठी पहल पर प्रशासन ने भी इन कोरोना वीरों  के कार्य की सराहना की|


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली