लोजप का अध्यक्ष बताकर एसपी, एसडीएम और सीआई के नाम से व्यापारी से मांगी बंधी, गिरफ्तार
भीलवाड़ा हलचल। अपने आप को लोकजन शक्ति पार्टी का अध्यक्ष बताकर एक व्यक्ति ने एसपी, एसडीएम व प्रताप नगर थाना प्रभारी के नाम से आजाद नगर के एक नमकीन व्यापारी से मासिक बंधी की डिमांड करने का मामला सामने आया है। पीडि़त व्यापारी की रिपोर्ट पर प्रतापनगर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि मिट्ठालाल पुत्र हस्तीमल शर्मा आजाद नगर में रहते हैं। उनके नमकीन का कारोबार है। शर्मा ने उनके पड़ौसी मुरलीधर पुत्र सीताराम तिवाड़ी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। शर्मा का आरोप है कि मुरलीधर तिवाड़ी खुद को लोकजनशक्ति पार्टी का अध्यक्ष बताकर पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान के नाम से डराता धमकाता है। तिवाड़ी कभी प्रताप नगर थाना प्रभारी, एसपी तो कभी एसडीएम के नाम से मासिक बंधी की मांग करता है। व्यापारी का आरोप है कि मुरलीधर 16 अप्रैल को उनकी रीको एरिया स्थित कारखाने से 22 सौ रुपये भी चोरी कर ले गया। इसके बाद भी वह लगातार ब्लैकमेल कर व्यापारी को प्रताडि़त करता चला आ रहा है। मुरलीधर, व्यापारी शर्मा से यह कहकर की प्रताप नगर में सीआई साहब मेरे दोस्त लगे हैं। यहकर सीआई के नाम से भी आरोपित ने 50 हजार रुपये की मांग शर्मा से की। बाद में कम ज्यादा कर 25 हजार रुपये मांग कर रहा है। शर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि मुरलीधर काफी समय से उसे प्रताडि़त करता चला आ रहा है। उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने नमकीन कारोबारी शर्मा की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर आरोपित मुरलीधर तिवाड़ी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस शर्मा द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें