लॉक डाउन में बंद कामकाज कहां से चुकाये समुह लोन
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिले के आमेट कस्बे में महिला समुह की वसुली करने के तेजी से प्रयास करते हुए लोनकर्ताओ ने महिला समुह सदस्यों को परेशान करना शुरू कर दिया है । सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में दिहाड़ी मजदूर , फुटपाथ व्यपारी , भंगार व्यवसायी , सिलाई करने वाली महिलाओं आदी द्वारा अपनी आजीविका को गति प्रदान करने के लिए कम्पनीयो द्वारा महिला समुह लोन ले रखा है । कोविड -19के चलते देश भर में लगभग एक माह से विश्व व्यापी महामारी कि चपेट से देश में राजस्थान भी अछुता नहीं है । महामारी से जूझ रहे देश ,प्रदेश, जिले एवं नगर के लोग सरकार के नियमों की पालना करते हुए अपने घरों में बैठे हुए हैं। दुसरी ओर कम्पनीयो ने अपने महिला समुह लोन के रूपये वसुल करने के लिए फोन पर फोन करते हुए घंटीयां बजाते हुए लोन वसुली करने में तेजी कर दी गई । समुह महिलाओं ने बताया दैनिक आपदनी के तहत घर का गुजारा करते हुए लोन किस्ते जमा कराई जाती है महिलाओं ने नाम नहीं छापने कि शर्त पर बताया कि एक माह से कोई आमदनी नहीं है हमारे पास ओर हमारे पास जमा पूंजी होती तो महिला समुह लोन से कम्पनियों से लोन क्यु लेते । कम्पनियो के द्वारा बार बार परेशान करने से काफी परेशान हैं । अभी हमारे पास कोई रास्ता नहीं जिससे समुह लोन किस्ते जमा करा सके ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें