लॉकडाउन में फंसे जिले के 50 लोग नीमच से भीलवाड़ा पहुंचे
भीलवाड़ा हलचल। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन में फंसे भीलवाड़ा जिले के 50 लोग आज मध्यप्रदेश के नीमच से भीलवाड़ा पहुंचे, जिनकी स्क्रीनिंग की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन के चलते मध्यप्रदेश के नीमच में फंसे 50 मजदूरों को आज बस से भीलवाड़ा लाया गया। जहां उन्हें भदालीखेड़ा चेक पोस्ट पर रोका गया। प्रशासन ने इनके खाने की व्यवस्था की। साथ ही इन सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके बाद इन सभी को कोरेंटाइन सेंटर्स में भेजा जायेगा। नीमच से आये लोगों में रायपुर, कोटड़ी, सहाड़ा सहित जिले के विभिन्न गांवों और कस्बों के बताये गये हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें