लॉकडाउन : राजस्थान के 12 मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत

उज्जैन।
लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को मध्यप्रदेश की सरकार वापस ला रही हैं। राजस्थान से लौटे मध्यप्रदेश 12 मजदूर उज्जैन में दर्दनाक सड़क हादसे के शिकार हो गए हैं। सड़क किनारे सो रहे इन 12 मजदूरों को ट्रक ने रौंद दिया है, जिनमें 3 की मौके पर ही मौत हो गई है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार घटना भोर 3 बजे की है। सभी मजदूर भेरूगढ़ थाना क्षेत्र के साड़ू माता मंदिर के पास सड़क किनारे सोए थे। तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने इन सभी को रौंद दिया। 3 मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई है। वहीं, बाकी के 9 लोगों के नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए पुलिस ने भर्ती करवाया है। ये सभी लोग मंगलवार को ही राजस्थान से बस के जरिए लौटे हैं।

कॉलोनी के लोगों ने घुसने नहीं दिया
ये सभी लोग राजस्थान के जैसलमेर में काम करते थे। बस से उज्जैन लौटे थे। मोहनपुरा निवासी मजदूरों को कॉलोनी के लोगों ने बिना चेकअप के घुसने नहीं दिया। जांच के लिए ये लोग वहां से पैदल ही निकले थे। थके होने की वजह से सड़क किनारे ही सो गए। इस दौरान इंदौर से मैदा लेकर आ रहे ट्रक ने संतुलन बिगड़ने के बाद मजदूरों को रौंद दिया। उसके बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज