महाराष्ट्र में दो संतों की हत्या के विरोध में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (हलचल)। महाराष्ट्र के पालघर में मोब लिंचिंग का शिकार हुए संतों की हत्या में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर विरक्त मेवाड़ संत संगठन सेवा संस्थान के संत रामकिशन ने बदनौर एसडीएम अतहर आमिर खान को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि महाराष्ट्र की उद्धव सरकार संतों की रक्षा में नाकाम सिद्ध हुई है। साधुओं के साथ ऐसी घटना होना समाज में एक अमानवीय कार्य है जिससे समस्त साधु संतों को ठेस पहुंची है। ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें