नालियों को लेकर विवाद राह में खोद खड्डे
भीलवाड़ा( हलचल) शिवनगर में गली नंबर 5 में नालियों के विवाद को लेकर लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर खड्डे को दिए हैं जिससे गंदा पानी जमा होने का संकट खड़ा हो गया है लोगों का आरोप है कि नगर परिषद इस ओर ध्यान नहीं दे रही जिससे पड़ोसियों में ही झगड़े हो रहे हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें