परिवार की चिंता छोड़ मुंबई में जंग लड़ रहा बड़लियास का बेटा
बड़लियास (रोशन वैष्णव) / भीलवाड़ा जिले के बडलियास निवासी सुनील कुमार खटीक बतौर नर्सिंग ऑफिसर जगजीवन राम रेल्वे अस्पताल मुंबई में आपातकलीन विभाग में सेवा दे रहे हैं ।योद्धा के रूप में अपने जीवन के अनुभव के बारे में हमारे सवांदाता से दूरभाष पर विशेष बातचीत की। सुनील ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी में योद्धा बन सैनिक की भूमिका अदा कर रहा है।मुझे यहां काम करके बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि में इस कोरोना के खिलाफ जंग का एक हिस्सा हूं,में बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मुझे देश एवं समाज सेवा का मौका मिला ।सुनील ने बताया कि परिवार वालो से वीडियो कॉलिंग से बात करते है ,जिससे उनको हौसला मिलता हैं,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें