प्रदेश में 29 नये कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 2393 तक

 भीलवाड़ा हलचल। कोरोना संक्रमण का कहर प्रदेश में बुधवार को भी जारी रहा। प्रदेश से से आज 29 नए पॉजिटिव केस सामने आए। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार दोपहर तक अजमेर में 11, जयपुर में 8, चित्तौडग़ढ़ में 5, धोलपुर, कोटा उदयपुर, बांसवाड़ा और जोधपुर में 1-1 संक्रमित मिला। इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा प्रदेश में 2393 पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को राज्य में 102 नए पॉजिटिव मिले। जिसमें जयपुर में 26, जोधपुर में 25,  कोटा में 24, अजमेर में 11, टोंक में 8, धौलपुर में 4 और बांसवाड़ा, नागौर, उदयपुर और सीकर में 1-1 संक्रमित मिला। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना से अब तक 52 लोगों की मौत हुई है। इनमें पांच कोटा, दो भीलवाड़ा, 29 जयपुर (जिसमें दो यूपी से), सात जोधपुर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक अलवर, एक बीकानेर, एक नागौर और एक टोंक  में हो चुकी है। 


 सबसे ज्यादा पॉजिटिव राजधानी में  
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 869 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 448 (इसमें 47 ईरान से आए), कोटा में 190, अजमेर में 146, टोंक में 131, भरतपुर में 110, नागौर में 117, बांसवाड़ा में 64, जैसलमेर में 49 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 35 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर में 13, चित्तौडग़ढ़ में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, सीकर में 6, उदयपुर में 8, धौलपुर में 10, करौली में 3, पाली में 3, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं राजसमंद में 1 संक्रमित मिला है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली