राष्ट्रीय पक्षी मोर- करंट लगने से हुआ घायल
बिजोलिया/ दीपक राठौर- बिजोलिया कस्बे के मेन मार्केट में विद्युत पोल पर बैठे मोर को अचानक करंट लगने से वह बेसुध होकर नीचे गिर गया करंट लगने के कारण मोर का एक पैर काफी हद तक झुलस गया इसकी सूचना प्रशासन को देने पर तुरंत लाइट बंद करवाई गई और मौके पर खड़े संजय सिंधी रामस्वरूप सोनी और कुशल पुंगलिया मोर को पशु चिकित्सालय ले गए पशु चिकित्सक ने मोर के पैर में लगभग 8-9 टांके के लगाएं इसके पश्चात बिजोलिया बीट प्रभारी थान सिंह, आशीष राठौर जगदीश मेहर राहुल माली aने मोर को फॉरेस्ट विभाग को सौंप दिया बताया जा रहा है कि मोर पूरी तरह स्वस्थ हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें