सब्जी की आड में टेंपो में ले जाई जा रही थी 520 लीटर शराब, पुलिस ने पकड़ी, चालक फरार

 भीलवाड़ा (हलचल)। कोरोना महामारी के बीच शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से जारी है। लॉकडाउन में सरकार ने शराब की बिक्री पर रोक लगा रखी है, इसके बावजूद शराब बिक्री का अवैध कारोबार नहीं रुक रहा है और शराब बनाने व बेचने वाले मुंहमांगे दामों पर शराब बेचकर चांदी कूट रहे हैं। इस धंधे से जुड़े लोग सफेदपोश धंधों की आड में ऐसे काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। सब्जी बेचने की आड में एक टेंपों को शराब ले जाते कोटड़ी पुलिस ने पकड़ा है जबकि चालक मौका पाकर वहां से फरार होने में कामयाब हो गया।
कोटडी थाना प्रभारी अशोक सांवरिया ने बताया कि वे बुधवार रात पुलिस दल के साथ पपलाज के आगे नाकाबंदी कर बिना अनुमति के इधर-उधर घूमने वाले लोगों व वाहनों की धरपकड़ कर रहे थे उसी समय एक टेंपो वहां आया, जिसके आगे माइक लगा था। प्रथमदृष्टया टेंपो सब्जी बेचने वाले टेंपो जैसा नजर आया क्योंकि उसमें प्लास्टिक के कैरेट में सब्जियां भी रखी हुई थीं। टेंपो को रुकवाकर पूछताछ की तो चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। शंका होने पर तलाशी लेने के लिए पुलिस जैसे ही टेंपो के पास पहुंची तो चालक मौका पाकर फरार हो गया। टेंपो पर लगे तिरपाल को हटाने पर 9 कट्टों में 520 लीटर शराब बरामद की गई। पुलिस ने टेंपो जब्त कर चालक की तलाश शुरू की है।


 


 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली