शादी बाद में पहले सेवा बोले डाक्टर
बड़लियास। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ. व्योमपुत्र शर्मा कोरोना फ ाइटर के रूप में जनता की सेवा कर रहे है। जनसेवा के प्रति समर्पित भाव के कारण ही उन्होंने अपनी 18 मई को होने वाली शादी स्थगित कर दी है। शर्मा बताते है कि इस वक्त मेरे लिए कोरोना संक्रमण में लोगों की सेवा करने से बढ़कर कुछ नहीं है। शादी तो बाद में भी हो सकती हैए लेकिन सेवा का मौका फिर नहीं मिलेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें