ट्रक पलटा, चालक चोटिल
भीलवाड़ा (हलचल)। जिले से सटे मेनाल पर्यटन स्थल के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक को हल्की चोट आई जबकि खलासी सुरक्षित बच गया। लाडपुरा चौकी पर तैनात भंवरलाल जाट ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ की ओर से आया ट्रक जो कोटा की ओर जा रहा था, मेनाल के पास अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। हादसे में चालक मुकेश पुत्र रामजीलाल ओझा निवासी गणेश चेकली फतनपुर शिवपुरी मध्यप्रदेश को हल्की चोट आई जबकि खलासी केशव ओझा शिवपुरी मध्यप्रदेश सुरक्षित बच गया। घायल को हाइवे एम्बुलेंस की मदद से बेगूं अस्पताल ले जाया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें