विश्व मजदूर दिवस पर विशेष -मजदूर हुआ मजबूर , पापी पेट का है कसूर

 राजसमन्द( राव दिलीप सिंह) कोरोना रूपी अदृश्य वैश्विक  महामारी से जारी मानव संघर्ष के बीच , विश्व का असंख्य  मजदूर अपने व अपने  अपनों के पापी पेट  की भूख मिटाने के लिए, मजबूर होकर बीच मझधार में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 134 वां व  देश में 72 वां विश्व मजदूर दिवस मना रहा है ! जहां आज मजदूर वर्ग के सम्मान ,श्रमनिष्ठा व स्वाभिमान का दिवस है ! वही लाइलाज बहुरूपी लक्षणों वाले कोविड -19 वायरस की अघोषित व अनिर्णायक  लड़ाई के चक्रव्यूह के बीच, अपनी कर्मस्थली व जन्मस्थली को छोड़ बीच रास्ते में, शासन-प्रशासन के नियमों  में फंसा व मजबूर खड़ा नजर आ रहा है !  स्वास्थ्य जांच की परीक्षा में पैदल ही चल कर अथवा आश्रय स्थलों व क्वॉरेंटाइन  सेंटरों पर ठहरने व  बेचैनी के बीच अपना समय व्यतीत कर रहा है ! इस उम्मीद में कि उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचा दिया जाएगा ! 


संपूर्ण देश में घोषित  लॉक डाउन के बीच कंपनियों , फैक्ट्रियों व निजी क्षेत्र के संस्थानों में काम कर रहे मजदूरों  को निकाले जाने पर , अपने अपनों  तक पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं ! इससे लाखों की संख्या में बेरोजगारी का आलम देखा जा सकता है, जो समृद्ध राष्ट्र  निर्माण के  सपने में कहीं व्यवधान डालने वाला सा लगता है !


 वैश्विक कोरोना आपदा का संकट आने पर ही शासन-प्रशासन को भी आंकड़ों का मालूम चल रहा है कि कितना बड़ा मजदूर वर्ग रोजगार के लिए प्रवासन व आप्रवासन करता है ? जिसका शासन-प्रशासन के पास आज तक वास्तविक आंकड़ा उपलब्ध नहीं था !  कोरोना निगरानी दलों द्वारा किए जा रहे सर्वे से ही, वास्तविक स्थिति का मालूम चल रहा है ! जो प्रति राज्य लाखों की संख्या में अंतर जिला रोजगार या मजदूरी  की तलाश प्रवासन करते हैं ! राजस्थान के प्रत्येक जिले में औसतन 40 से 50 हज़ार मजदूर अन्य जिलों में माइग्रेशन करते हैं ! जो रोजगार की गारंटी प्रदान किए जाने की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है !


 देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मजदूर वर्ग को, उसकी जन्मस्थली पर ही ससम्मान ,उनकी दक्षता, कार्यकुशलता व योग्यता के आधार पर ,रोजगार दिए जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए ! एक सुदृढ़ श्रमिक नीति का निर्माण होना चाहिए, जिसमें इन श्रमिकों को स्वास्थ्य , शिक्षा , आवास, संतुलित भोजन, पेंशन जैसी अन्य सुविधाओं को दिया जाना सुनिश्चित हो ! 


 देश व प्रदेशों में संचालित होटलों, फैक्ट्रियों, ईट भट्टा उद्योग, खनन उद्योग ,आदि में   कार्यरत 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बाल मजदूरों को भी मुक्त कराया जाना चाहिए ! बाल श्रम निषेध और नियमन अधिनियम 1986  की अक्षरसह अनुपालना सुनिश्चित होनी चाहिए ! 


बंधुआ मजदूरी प्रणाली उन्मूलन अधिनियम 1976 का उल्लंघन करने पर , कठोर दंडात्मक कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित हो ! पुरुषों के समान ही महिलाओं को भी पारिश्रमिक  मिले ! काम के बदले अनाज, गेहूं, चावल व अन्य खाने की सामग्री के स्थान पर , नगद राशि के भुगतान की व्यवस्था करवाई  जानी चाहिए !


 कोरोना संकट के बीच शासन प्रशासन और भामाशाह द्वारा श्रमिकों को भोजन, पानी ,आवास व स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाएं दी जा रही है ! जो मजदूरों के स्वाभिमान व श्रम निष्ठा के प्रति सम्मान की एक अनुकरणीय पहल है ! उसके बदले स्वाभिमानी व मेहनती मजदूर वर्ग ने अपने नमक का फर्ज अदा करने के लिए , क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर विद्यालयों की मरम्मत, रंग रोगन और पेड़-पौधों का संरक्षण का जिम्मा ले रखा है ! जो उनकी ईमानदारी वफादारी व मेहनत  की आदत को परिलक्षित करता है !


पर्यावरणविद कैलाश सामोता ने विचार रखा है कि महात्मा गांधी नरेगा कार्यक्रम के तहत ग्रामीण विकास कार्यों के साथ-साथ , मजदूरों को पेड़ पौधे लगाने , उनका संरक्षण करने, प्राकृतिक जल स्रोतों का  जीर्णोद्धार करने तथा उन्हें पुनर्जीवित करने के कार्य में भी लगाया जाना चाहिए !  प्रकृति समृद्ध होगी तभी देश भी समृद्ध व खुशहाल होगा ! 


मजदूर दिवस के अवसर पर, संपूर्ण राष्ट्र और समाज को, राष्ट्र और समाज की प्रगति , समृद्धि और खुशहाली के लिए, श्रमिकों के योगदान को नमन करना चाहिए ! देश की उन्नति , श्रमिकों की समृद्धि पर ही निर्भर करती है !


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज