विस्फोट में तीसरी मौत, बालिका ने भी दम तोड़ा
भीलवाड़ा (हलचल राजेश )कावाखेड़ा कच्ची बस्ती में पिछले दिनों गैस सिलेंडर विस्फोट में घायल एक और बालिका ने दम तोड़ दिया है इस घटना में अब मृतकों की संख्या 3 तक पहुंच गई है जबकि दो का भी उपचार जारी है ।
जानकारी के अनुसार कावा खेड़ा निवासी मनोज पंवार के मकान में पिछले दिनों गैस सिलेंडर में धमाका हुआ था जिससे मनोज सहित परिवार के 5 सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए थे इनमें से मनोज और उसके बेटे की मौत पिछले दिनो हो गई जबकि आज बेटी पायल ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है झुलसे एक ही परिवार के 5 लोगो मेे से अब माँ बेटी का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें