आरोली के बाद अब फतहनगर में पैंथर का आतंक,किया बछड़े का शिकार
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।आरोली-रसदपुरा में चल रहे पैंथर के खौफ़ के बाद अब नयानगर में भी पैंथर का आतंक शुरू हो गया। बीती रात नयानगर के फतहनगर में मदन लाल धाकड़ के बाड़ें में घुसे पैंथर ने एक बछड़े को मार डाला। मदन धाकड़ ने बताया कि रात करीब एक बजे बाड़े से आवाजें आने पर परिजनों के साथ जा कर देखा तो बछड़ा मरा हुआ था।हालात देख कर पैंथर द्वारा शिकार करने की शंका हुई।इस पर ग्रामवासियों के साथ आसपास एक किलो मीटर तक ढूंढने की कोशिश की लेकिन बारिश आ जाने से वापस गांव में लौट गए। ग्रामीणों ने आरोली क्षेत्र में विचरण कर रहे पैंथर से ये पैंथर अलग होने का दावा करते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से एक पैंथर और दो शावक नयानगर क्षेत्र में घूम रहे हैं। पिछले 5 दिनों में लगातार अब तक 5 बछड़ो का शिकार कर चुके हैं।पहली बार पैंथर द्वारा बछड़े को मारने की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी।लेकिन उसके बाद ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को कोई सूचना नहीं दी गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें