बजरी परिवहन करती पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली, एस्कॉर्ट करते दो दुपहिया वाहन जब्त, सात लोग गिरफ्तार
भीलवाड़ा हलचल। जिले की मांडलगढ़ थाना पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुये पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और दो दुपहिया वाहन जब्त किये हैं। साथ 7 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया। इनमें 5 लोग ट्रैक्टर चालक हैं, जबकि दो लोग इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की एस्कॉर्ट कर पुलिस व माइनिंग टीम पर निगाह रखने वाले लोग शामिल हैं।
मांडलगढ़ पुलिस के अनुसार, थाना प्रभारी रोहिताश देवंदा शनिवार को गश्त पर थे। इस दौरान पलासिया क्षेत्र में पुलिस ने सराणा की ओर से आई पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोका। इनमें बजरी भरी थी। पुलिस ने इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर इनके चालक कालू बैरवा, सूरज धोबी, देवेंद्र सिंह, जब्बर सिंह व जगदीश भील को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की बाइक व स्कूटी से एस्कॉर्ट कर पुलिस व माइनिंग टीम पर निगाह रखने वाले दो लोगों जगदीश व महावीर गुर्जर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों दुपहिया वाहन जब्त कर लिये। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। उधर, पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र के बजरी माफियाओं में खलबली मच गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें