भाजपा युवा मोर्चा का सेल्फी विथ अभियान जोरों पर
भीलवाड़ा हलचल। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा चल रहे प्रदेशभर मैं सेल्फी विथ मास्क अभियान को लेकर शास्त्री मंडल में सेल्फी विथ मास्क के पोस्टर हाथ में लेकर आमजन से पदाधिकारियों ने मास्क लगाने की अपील की।
युवामोर्चा के प्रवक्ता सुप्रीम बोहरा ने बताया कि इस अभियान को सोशल डिस्टेंस रखकर जिले के सभी मंडलों में किया जा रहा है । कार्यक्रम के संयोजक लोकेश खंडेलवाल ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस के साथ भाजपा के जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी,शास्त्री मंडल अध्यक्ष पिंटू राव,परीक्षित शर्मा,विजय शर्मा आदि उपस्थित थे/
रायला : भाजपा युवा मोर्चा द्वारा संपूर्ण राजस्थान में चल रहे हैं प्रदेशव्यापी परिंडा लगाओ अभियान व सेल्फी विथ मास्क अभियान के तहत रायला मण्डल के कण्डिया कला व निम्बाड़ा कला मैं सोशल डिस्टेंस के साथ कार्यकर्ताओं ने परिण्डे लगाये व मास्क वितरण किया । रायला मण्डल के कुण्डिया कला, निम्बाड़ा कला पंचायत में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए व मास्क वितरण किया सेल्फी विथ मास्क अभियान के जिला संयोजक लोकेश खंडेलवाल ने कहा कि युवामोर्चा द्वारा प्रदेश भर में यह अभियान चलाया जा रहे हैं जिसमें आमजन को मास्क लगाने की अपील की जा रही है वही परिंडे लगाकर दाना पानी डालने की जिम्मेदारी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ली है साथ ही परिंङा लगाओ अभियान के तहत संपूर्ण रायला मण्डल में हर एक कार्यकर्ता द्वारा परिंडा लगाया जाएगा ।
परिंडे लगाओ अभियान व सेल्फी विथ मास्क अभियान कार्यक्रम जिला संयोजक लोकेश खंडेलवाल, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष हरिओम पुरुषोत्तम सिंह, विधान सभा सहसंयोजक विकास उपाध्याय, मण्डल संयोजक किशन व्यास, कुण्डिया कला सरपंच शानु बलाई, जमना लाल शर्मा, ओम प्रकाश जोशी, महावीर खटीक, रामपाल, तुलसी राम, किशन, नन्दराम, नाना, रामप्रसाद, पर्वत सिंह, रीकु, प्रेमशंकर और निम्बाड़ा कला से नानूराम गुर्जर, महावीर गुर्जर, नाहर खान, देवकरण शर्मा, कमलेश वैष्णव, अहमद खान, साबू खान, श्रवण गुर्जर, कमलेश गुर्जर, देवकिशन गुर्जर, लालाराम गुर्जर, राधेश्याम शर्मा, घनश्याम शर्मा, दिनेश शर्मा, भेरू शर्मा, आज़ाद सिंह, दातार सिंह, छोटूलाल गुर्जर, जगदीश गुर्जर, महावीर गुर्जर, सांवर गुर्जर, धर्मीचंद गुर्जर एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता के साथ परिण्डे व मास्क लगा कर अपने अपने क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए परिंडा लगाया एवं मास्क वितरण किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें