भीलवाड़ा मजदूर संघ के अध्यक्ष चौधरी ने कहा- श्रमिकों के विषय पर गंभीरता से विचार करें औद्योगिक संगठन
भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा मजदूर संघ के अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी ने भीलवाड़ा के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से श्रमिकों के विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की मांग की है।
चौधरी ने कहा कि 16 मई को औद्योगिक एसोसिएशनों ने मिलकर 18 मई से उद्योग फिर से प्रारंभ करने का निर्णय लिया, जिसका संघ स्वागत करता है। वे भी यहीं चाहते हैं कि उद्योग बिना किसी बाधा के चले, जिसमें हर वर्ग का हित है। लॉकडाउन के चलते उद्योग-धंधे बंद होने से श्रमिक आर्थिक संकट में हैं और कई श्रमिक तो पलायन कर गए हैं। श्रमिकों एवं कर्मचारियों के वेतन के संबंध में केंद्र व राज्य सरकार और गृह मंत्रालय ने वेतन देने को कहा, जिस पर उच्चतम न्यायालय ने अंतरिम रोक लगा दी है तथा इस संबंध में जल्दी ही निर्णय देने की संभावना है। उच्चतम न्यायालय की रोक के चलते उद्योगपतियों व संघ की वार्ता का कोई परिणाम नहीं निकला है। उच्चतम न्यायालय के निर्णय का इंतजार किए बिना ही कल औद्योगिक संगठनों ने एक निर्णय लिया कि श्रमिकों को निर्वहन भत्ते के रूप में 2600 रुपए दिए जाएंगे। यह निर्णय अवैध और शून्य माना जाएगा क्योंकि मामला उच्चतम न्यायालय के विचाराधीन है। चौधरी ने आशा जताई कि औद्योगिक संगठन इन विषयों पर गंभीरतापूर्वक विचार करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें