ड्यूटी पर देरी से आने को लेकर BSF जवानों में तकरार, पोस्ट कमांडर को गोली मार हवलदार ने की खुदकुशी
श्रीगंगानगर ।जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक हवलदार ने पोस्ट कमांडर सब इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या कर दी। फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक ड्यूटी पर कुछ मिनट की देरी से आने को लेकर उनके बीच तकरार हुआ, जिसमें हालात फायरिंग तक पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
कुछ मिनट की देरी से आने को लेकर हुआ विवाद
मामला हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र में भारत-पाक सीमा पर स्थित रेणुका पोस्ट का है। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह हवलदार शिवचंद्र की ड्यूटी थी, लेकिन वो करीब 15-20 मिनट की देरी से आए। इसको लेकर पोस्ट कमांडर सब इंस्पेक्टर आरपी सिंह ने उनसे सवाल किया। जिसको लेकर हवलदार शिवचंद्र आवेश में आ गए, दोनों में बहसबाजी शुरू हो गई। इसी दौरान गुस्से में शिवचंद्र ने राइफल से सब इंस्पेक्टर आरपी सिंह पर गोली चला दी। साथ ही खुद को भी गोली मार ली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें