एक दर्जन महिलाओं से वनकर्मी ने उठक-बैठक कराई
भीलवाड़ा /जिले के गोवर्धनपुरा में घर का चूल्हा जलाने के लिए जंगल से लकड़ियां लेने गई करीब एक दर्जन महिलाओं से एक वनकर्मी ने उठक-बैठक करवाई. इनमें 1-2 बुजुर्ग महिला भी शामिल बताई जा रही हैं. इस दौरान इसका किसी ने वीडियो बना लिया. यह Video अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार यह वीडियो बिजौलिया इलाके के गोवर्धनपुरा गांव के तीखी वन खंड का बताया जा रहा है. पिछले महीने 16 अप्रेल को करीब दर्जनभर महिलाएं घर का चूल्हा जलाने के लिए जंगल में लकड़ियां लेने के लिए गई थीं. इन महिलाओं को लकड़ियां ले जाते समय फोरेस्टर लादूलाल शर्मा ने पकड़ लिया. लादूलाल ने महिलाओं से कहा कि वे अवैध रूप से लकड़ियां ले जा रही हैं, लिहाजा इसका जुर्माना भरे. जब महिलाओें ने कहा कि उनके पास पैसे नहीं हैं तो आरोपी फोरेस्टर ने बतौर सजा उनको उठक-बैठक लगाने का फरमान सुना दिया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें