गाय पर हमले से ग्रामीणों में रोष पुलिस को दी रिपोर्ट, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

 भीलवाड़ा हलचल। जिले के कोशिथल गांव में गाय पर धारदार हथियार से हमले को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। इस घटना को लेकर एक व्यक्ति के खिलाफ रायपुर थाने में रिपोर्ट, जबकि तहसीलदार को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। 
रायपुर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि कोशिथल गांव में 29 मई की शाम सात बजे बालू पुत्र भागीरथ की गाय पर हबीब मोहम्मद ने धारदार हथियार से हमला किया। इससे गाय जख्मी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने चिकित्सक को बुलाकर गाय का उपचार करवाया। गाय को 25 टांके आये हैं। इस घटना को लेकर हिंदु संगठनों में रोष है। उधर, हमले की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गई। रिपोर्ट में घटना का प्रत्यक्षदर्शी अनिल सेनी, अनिल टांक, गोटू सालवी,, संपत सालवी, नंदलाल लखारा, धनराज सरगरा, राजू सालवी आदि को बताया गया है। रिपोर्ट में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। उधर, रायपुर थाना प्रभारी नारायण सिंह ने हलचल को बताया कि अभी वे नाथडिय़ास की ओर हैं। थाने पर रिपोर्ट आई है। परिवाद में रखा गया है, जिसकी जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर तहसीलदार को भी ज्ञापन दिया है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज