जरुरतमंदों को 1001 निःशुल्क खाद्य सामग्री पैकेट्स वितरित
भीलवाड़ा हलचल।कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से बचाव को लेकर जिले में चल रहे लाॅकडाउन कफ्र्यू के दौरान भीलवाड़ा शहरी क्षेत्रा की कच्ची बस्तियों व दिहाडी मजदूरों एवं जरुरतमंद परिवारों का कोई भी सदस्य भूखा ना रहे, इसके लिये राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन संवेदनशील है। नगर विकास न्यास भीलवाडा के सचिव को निशुल्क खाद्य सामग्री वितरित किये जाने हेतु प्रभारी नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में 925 पैकेट्स खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
उक्त वितरण कलेक्टेªट में स्थापित कन्ट्रोल रुम में प्राप्त सूचनाओं के अंतर्गत पटेलनगर सेक्टर 10, रामनगर, पटेलनगर विस्तार सेक्टर 8, 9 एवं 10 में 500, कलेक्टेªट कन्ट्रोल रुम से 200, चन्द्रशेखर आजादनगर और आजादनगर तथा मींरा नगर में 250, जीतो संस्थान 50 तथा अन्य एक पैकेट खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें