जयपुर में 4 मौतें, निम्बाहेड़ा में कोरोना के 19 ओर पॉजिटिव मिले
भीलवाड़ा /चित्तौड़गढ़ (हलचल)निम्बाहेड़ा कस्बे में कोरोनावायरस के नए 19 मरीज मिलने से अब तक इनकी संख्या 87तक पहुंच गई है वहां महा कर्फ्यू लगा दिया है। जबकि प्रदेश में पॉजिटिव मरीजो को संख्या 3009 हो गई ।
सोमवार सुबह जो शिक्षण भट्ट की रिपोर्ट है यह काफी डरावनी वाली है आज 123 और पॉजिटिव के सामने आए इनमें सबसे ज्यादा जोधपुर में 73, चितोड़गढ़ 19,पाली 11 जयपुर 12, कोटा 3, राजसमन्द 2, अलवर, बीकानेर व उदयपुर में 1-1 मरीज सामने आए है जबकि जयपुर में 4 लोगों की मौत भी हुई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें