जीजा और दो सालों सहित चारों पॉजिटिव हुये नेगेटिव
भीलवाड़ा हलचल। जयपुर के जुबेर व उसके दो सालों सहित चारों संक्रमित रविवार को दूसरी जांच में नेगेटिव आये हैं। इसी के साथ अब भीलवाड़ा में कोई पॉजिटिव नहीं रह गया है।
महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ ने हलचल को बताया कि जयपुर के ई-रिक्शा चालक जुबेर खान व इसके गुलाबपुरा निवासी दो साले जावेद ओर नजीर की कोरोना जांच की दूसरी रिपोर्ट रविवार को मिल गई। इस रिपोर्ट में ये तीनों पॉजिटिव से नेगेटिव आ गये।
उधर, जिले के गोविंदपुरा गांव का कल्लाराम रैबारी भी दूसरी रिपोर्ट में नेगेटिव आ चुका है। इसके साथ ही अब भीलवाड़ा में कोई संक्रमित नहीं रह गया है। उल्लेखनीय है कि जयपुर निवासी जुबेर पिछले दिनों पत्नी से मिलने जयपुर से आया था, जो पॉजिटिव पाया गया। बताया गया है कि जुबेर ने ससुराल आने के बाद दोनों सालों के साथ एक ही थाली में खाना खाया था। इसके बाद ये दोनों भी पॉजिटिव आ गये थे। इसी तरह कल्लाराम भी मुंबई में आइस्क्रीम का धंधा करता था, जो वहां से लौटने के बाद जांच में पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद इन चारों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें