कर्नाटक में फंसे श्रमिक कल पहुंचेंगे भीलवाड़ा, कर्नाटक रोडवेज ने वसूले प्रति व्यक्ति 3800 रुपए
भीलवाड़ा (हलचल)। कर्नाटक के बीजापुर में फंसे भीलवाड़ा के श्रमिक कर्नाटक रोडवेज की बस में रवाना हो गए हैं। बस कल भीलवाड़ा पहुंच जाएगी। मांडल तहसील के मेजा गांव में रहने वाले मुकेश गुर्जर ने भीलवाड़ा हलचल को बताया कि राज्य सरकारों द्वारा फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए निशुल्क सहायता की जा रही है वहीं कर्नाटक रोडवेज ने उनसे 3800 रुपए प्रति व्यक्ति किराया वसूल किया है। मुकेश सहित वहां फंसे 11 श्रमिकों को भीलवाड़ा तक पहुंचाने के लिए मुकेश के पिता शंकर लाल गुर्जर ने ब्याज पर पैसा लेकर मुकेश के खाते में डाला तब जाकर उनके वहां से आने का रास्ता साफ हो पाया। मुकेश ने बताया कि बस में उन 11 सहित कुल 29 श्रमिक हैं, जो भीलवाड़ा जिले के ही हैं, उनसे भी इतना ही किराया लिया गया है। मुकेश ने बताया कि इन श्रमिकों को टिकट भी नहीं दिया गया है। मुकेश ने बताया कि उसके पिता कृषि कार्य करते हैं और काम-धंघा बंद होने से उनके भी कोई आमदनी नहीं हो रही है, ऐसे में उसके पिता ने ब्याज पर पैसा लेकर उनकी घर वापसी की व्यवस्था की है। कालू खेड़ा के नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष जीवनलाल ऐरवाल ने कहा कि राज्य सरकारें आपस में समन्वय कर प्रवासी श्रमिकों को निशुल्क घर वापसी के दावे कर रही है, ऐसे में कर्नाटक रोडवेज द्वारा किराया वसूली गलत है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें