कर्नल आशुतोष शर्मा के बलिदान को पूरा देश याद करेगा- गहलोत
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) प्रदेश के शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कर्नल आशुतोष शर्मा जी के बलिदान को पूरा देश याद करेगा।पूरे मुल्क को गर्व है उनके त्याग पर बलिदान पर और जिस रूप में उन्होंने अपने देश के लिए कुर्बानी दी है, वो हम सबके लिए फ़ख़्र की बात है और आप देखते हैं कि उनके साथ में और लोग शहीद हुए हैं और राजस्थान में तो घर-घर में शहीदों का इतिहास है चाहे वो 1962 का वॉर हो, 1965 का वॉर हो, 1971 का वॉर हो या कारगिल हो, हमेशा यहां के शहीदों ने कुर्बानी देने में पीछे नहीं रहे हैं। आतंकवाद का मुकाबला करना हम सबका फर्ज़ है, पूरा मुल्क एक है अखंड है इस बात के लिए और एकजुट होकर के हमेशा संकल्प लिए हुए हैं कि आखिर में हम लोग आतंकवाद को समाप्त करके ही रहेंगे। कितने लोग शहीद हो रहे हैं आप सबको मालूम है। कर्नल साहब का अपना एक अलग ओरा था, अलग सोच थी। जब मैंने सुना तो बहुत दुःख हुआ, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वो उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, उनके परिवार जिनको बहुत ही आघात लगा है उनको ईश्वर इस दुःख को सहने की शक्ति दे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें