खनिज विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, बजरी का अवैध दोहन करती ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त
सवाईपुर (सांवर वैष्णव)। खनिज विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार रात क्षेत्र में बजरी का अवैध दोहन करते एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया। सवाईपुर चौकी प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि बुधवार रात बनकाखेड़ा गांव के पास से गुजर रही कोठारी नदी में अवैध रूप से बजरी दोहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया जबकि दो-तीन ट्रैक्टर ट्रॉली वाले वहां से फरार हो गए। खनिज विभाग की ओर से दिनेश बोहरा ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने जब्त ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस चौकी में खड़ा करवाया। इस कार्रवाई के बाद बजरी माफियाओं में खलबली मच गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें