खौफनाक : मेरठ की सब्जी मंडी से 57 लोग कोविड-19 पॉजिटिव निकले

मेरठ के नवीन सब्जी मंडी से निकला कोरोना संक्रमण अब तक 57 लोगों को चपेट में ले चुका है। इनमें दो लोगों की मौत हो चुकी है। यहां की मंडी से जुड़े लोग शामली, हापुड़ और राजस्थान के अलवर में भी संक्रमित मिले हैं। वेस्ट यूपी में इसे संक्रमण की अब तक सबसे बड़ी चेन माना जा रहा है।


तीन और चार मई को नवीन मंडी, टीपीनगर से जुड़े 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। आठ मई को ब्रह्मपुरी, रोहटा और सरधना में चार सब्जी विक्रेता संक्रमित पाए गए। भाजपा नेता के पिता और बैंक मैनेजर के पिता को संक्रमण होने की जांच में स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया कि ये दोनों हर रोज सब्जी खरीदने नवीन मंडी जाते थे। इससे पहले रोहटा के सलाहरपुर, नारंगपुर, सदर का रजबन, सिवालखास के सब्जी विक्रेता पॉजिटिव मिले। नौ मई को सदर के रविंद्रपुरी में 16 लोग संक्रमित आए। 10 मई को 5 और पॉजिटिव आए। ये सभी सब्जी विक्रेता के परिवार से जुड़े थे।


मेरठ के अलावा शामली में दो और हापुड़ में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला। ये तीनों स्थानीय मंडियों में काम करते हैं और मेरठ मंडी से भी जुड़े हैं। राजस्थान के अलवर में आठ मई को पिकअप गाड़ी का ड्राइवर संक्रमित आया है। पता चला कि वह मेरठ मंडी से सब्जी लेकर जाता था। इस तरह सब्जी मंडी से निकला यह संक्रमण उप्र से राजस्थान तक पहुंच गया।


मंडी से संक्रमित
मेरठ-53
हापुड़-01
शामली-02
अलवर-01


दशहत : सब्जी खरीदने से लोग अब डरने लगे हैं। कई कॉलोनियों में सब्जीवालों की एंट्री बंद कर दी है। कुछ बड़े लोगों ने किसानों से संपर्क कर उनसे सीधे सब्जी खरीदना शुरू कर दिया है।
कवायद : संक्रमण के मामले बढ़े तो प्रशासन को सुध आई। दिल्ली रोड की नवीन मंडी बंद कर दी है। इसे गढ़ रोड पर जागृति विहार में शिफ्ट किया गया है। केला, तरबूज और खरबूज की मंडी रामलीला ग्राउंड में लगेगी।
सतर्कता : सब्जी मंडी से जुड़े संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले करीब 200 से ज्यादा लोग होम क्वारंटाइन हैं। धीरे-धीरे इनके सैंपल लिए जा रहे हैं। सलाह दी जा रही है कि सब्जी धोकर ही प्रयोग में लाएं।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली