कोरोना वायरस की दवा व टीका के परीक्षण के लिए दी स्वीकृति
भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा के एक युवक ने राष्ट्रहित में कोविड-19 की दवा या टीके के परीक्षण के लिए स्वयं को प्रस्तुत करते हुए अपनी स्वीकृति प्रदान की है। शुक्रवार को जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट से मिलकर भीलवाड़ा निवासी अतुल बापना ने उन्हें इस संबंध में सहमति पत्र सौंपा। सहमति पत्र में बाफना ने लिखा कि भारतीय कंपनी द्वारा या भारत में तैयार ही गई दवा अथवा टीके के परीक्षण के लिए वे सदैव तत्पर हैं। राष्ट्रहित में उस दवा अथवा टीके का उन पर परीक्षण कर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य एवं दायित्व को निभाने का अवसर प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें उनके पूरे परिवार की भी स्वीकृति एवं सहमति है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें