लॉक डाउन में जुआ खेलते 7 गिरफ्तार, 17 हजार रुपये बरामद
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिले में आमेट पुलिस द्वारा लोक डॉउन में तहसील के आगरिया ग्राम पंचायत के वाडा गांव के समिप अवैध रूप से जुआ खेलते सात जुआरियो को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता पाई है ।थाना अधिकारी मुकेश कुमार खटीक ने बताया कि तहसील के आगरिया ग्राम पँचायत के वाडा गांव के समिप फार्म चौराहे के मार्बल कटर स्थान पर लॉक डॉउन के बावजूद यह जुआरिये ताश के पत्तों के साथ में जुआ खेलते हुए मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर मौके से नारायण लाल पिता फतेह लाल जाट उम्र 53 वर्ष निवासी आगरिया, कैलाश पिता नारु लाल प्रजापत उम्र 42 वर्ष निवासी आगरिया, भंवर लाल पिता वरदा लाल गाडोलिया लोहार उम्र 50 वर्ष शांतिनाथ चौराया , मथुरालाल पिता प्यारेलाल प्रजापत उम्र 42 वर्ष निवासी आगरिया, मनोज जैन पिता इंद्राज मल जैन उम्र 53 वर्ष निवासी लाडनूं जिला नागौर हाल आमेट , सोहनलाल पिता भागचंद सुथार उम्र 75 वर्ष निवासी आगरिया, भैरू सिंह पिता गणपत सिंह रावणा राजपूत उम्र 42 वर्ष निवासी आगरिया को गिरफ्तार करते हुए जुआरियों से करीब 17 हजार 20 रुपये नकद एवं ताश के पत्ते बरामद किये ।इन सभी को मुखबिर की सूचना पर थाना अधिकारी मुकेश कुमार खटीक,सहित हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कॉस्टेबल विष्णु कुमार,कुलदीप एवं राकेश कुमार ने गश्त के दौरान गिरफ्तार किया ।इन सभी के ख़िलाफ़ पुलिस प्रशासन ने आईपीसी की धारा 13 आरपीसीओ के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें