लॉकडाउन में ईरास चौराहे से बाइक चोरी
रायला (लक्की शर्मा)। लॉकडाउन के दौरान चोरों ने पुलिस व्यवस्था को धत्ता बताते हुए ईरास चौराहे से बाइक चुरा ली।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर 2 बजे रायला के बागा खेड़ा निवासी नंदलाल कुमावत ईरास चौराहा स्थित अपनी मोबाइल की दुकान पर पहुंचा। बाइक खड़ी कर वह दुकान में गया। करीब 20 मिनट बाद लौटा तो उसकी बाइक वहां नहीं मिली। इस पर नंदलाल ने रायला थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें