मुंबई,सूरत और दिल्ली से आया कोरोना बम भीलवाड़ा में फूटा, दुधिया,ड्राइवर व राशन दुकानकर्मी संक्रमित

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल । वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में चंद दिनों की शांति के बाद एक बार फिर मुंबई, सूरत और दिल्ली से स्थानीय लोगों के साथ आया कोरोना बम शनिवार को फट गया और 6 लोग संक्रमित हुये हैं। इनमें मुंबई डेयरी में दुग्ध बैचने वाला, सूरत में राशन दुकान का कर्मचारी और ट्रक ड्राइवर शामिल हैं। इनके साथ ही भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। 
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को संक्रमित पाये गये लोगों में मनोहरपुरा करेड़ा निवासी राजू रावल, सहाड़ा का गोपाल गाडरी, जलामली (रायपुर) का दिनेशसिंह चुंडावत, कोट निवासी किशनलाल जाट, सुरेश जाट और मांडल तालाब की पाल के पास रहने वाला अखिलेश मीणा शामिल हैं। 
आपको बता दें कि संक्रमित लोगों में राजु रावल, मुंबई डेयरी में दुग्ध बैचने का काम कर रहा था और 11 मई को मुंबई से लौटकर आया था। इसी तरह दिनेशसिंह चुंडावत सूरत में रह रहा था। वहां वह राशन की दुकान पर कार्य करता था, जो 6 मई को गांव लौटा। इसी तरह अखिलेश मीणा पेशे से ट्रक चालक है, जो 15 दिन पहले दिल्ली मंडी से ट्रक लेकर भीलवाड़ा आया था। इनके अलावा 3 अन्य लोग संक्रमित पाये गये। इनमें गोपाल गाडरी रायगढ़ महाराष्ट्र से 12 मई को, किशन जाट व सुरेश जाट 9 मई को मुंबई से लौटकर आये थे। 


कोई बाइक तो कोई ट्रक से लौटा
शनिवार को संक्रमित मिले लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री सामने आई है। इनमें राजू रावल और गोपाल गाडरी मुंबई और रायगढ़ से राजसमंद निवासी अपने दोस्त के साथ बाइक से लौटे थे। राजू 11 मई को अपने घर आ गया था और 12 मई को कोरोना जांच करवाई। वह परी रिसोर्ट में क्वारैंटीन था।  जबकि गोपाल गाडरी 12 मई को अपने घर सहाड़ा पहुंचा। उसे 13 मई को जांच के लिए भीलवाड़ा भेजा गया। वह 13 से 15 मई तक रायपुर स्थित माहेश्वरी संस्थान में क्वारैंटीन था, जिसे जिला मुख्यालय भिजवा दिया था। 
3 परिवारों के साथ बस से आया था दिनेश सिंह
दिनेश सिंह चुंडावत अपने तीन परिवारों के साथ सूरत से बस में अपने गांव जलामली आया।  इसके अलावा किशन जाट व सुरेश जाट अन्य 5 लोगों के साथ 7 मई को बाइक से मुंबई से रवाना होकर 9 मई को कोट पहुंचा। तभी से वह सरकारी स्कूल कोट में क्वारैंटीन रहा। 13 मई को सैंपलिंग करवाई गई। उधर, अखिलेश मीणा, जो की ट्रक ड्राइवर है, 15 दिन पहले दिल्ली मंडी से ट्रक लेकर आया था। 13 मई को सैंपल लेकर जांच के लिए गये थे। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत