भीलवाड़ा ! सुवालका कलाल जाति केंद्र की अन्य पिछड़ा वर्ग सूची में शामिल नही होने से समाज के विद्यार्थियों को सरकारी नौकरीयो में आरक्षण का फायदा नही मिल रहा है। सुवालका कलाल जाति राजस्थान राज्य की पिछड़े वर्ग की सूची में है, लेकिन केंद्र में सामान्य वर्ग श्रेणी में है। अखिल राजस्थान सुवालका संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश सुवालका ने आज इस सम्बंध में भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया से मुलाकात कर उन्हें इस समस्या से अवगत कराया।सुवालका की मांग पर सांसद बहेडिया ने केंद्रीय सामाजिक अधिकारिता मंत्री थावर चंद व केंद्रीय पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष को पत्र भेजकर सुवालका कलाल जाति को अतिशीघ्र ओबीसी वर्ग में शामिल करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की।
भीलवाड़ा बीएचएन। सडक़ के बीच शराब पीने से टोकने को लेकर तीन लोगों ने हनुमान नगर थाने की इटुंदा चौकी पर पथराव कर दिया। जमीन पर लाठियां व सरिये पटक कर पुलिस वालों को धमकाया। सहमे पुलिसकर्मियों ने बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया। थाने से जाब्ता आने के बाद दो आरोपितों को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अलग से राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का केस दर्ज किया है। हनुमान नगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि इटुंदा चौकी पर तैनात कांस्टेबल गजवीर पुत्र मुलचन्द पायल ने थाने पर रिपोर्ट दी कि वह, कांस्टेबल कपिल के साथ सायंकालीन गश्त के लिए इटुंदा चौकी से रवाना हुआ। माताजी के मंदिर लुहारी रोड़ पहुंचने पर तीन व्यक्ति सडक़ के बीच बैठकर शराब पी रहे थे। जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी। परिवादी व साथी कांस्टेबल ने तीनों को वहां से उठकर घर जाने के लिए कहा तो वे गाली-गलौच कर धमकियां देने लगे। नाम-पता पूछने पर तीनों ने खुद को मुकेश पुत्र मदन रैगर, अनिल पुत्र गोपाल खटीक व मदन पुत्र खाना रैगर निवासी इटुंदा बताया।...
भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल) | शहर में स्थित हरणी महादेव मंदिर में आज भगवान भोलेनाथ को 25 किलो काजू बादाम पिस्ता अंजीर किसमिस वे अखरोट से सिंगार किया गया। शिवराज गुर्जर ने बताया कि शहर में स्थित हरणी महादेव मंदिर में आज भगवान भोलेनाथ को 25 किलो काजू बादाम पिस्ता अखरोट अंजीर किसमिस से श्रृगार किया गया इस सावन सोमवार के बाद श्रावण महीने का पांचवां और अंतिम सोमवार 3 अगस्त पूर्णिमा के दिन है। सावन का चौथा सोमवार है। सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व होता है। सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन होता है। सावन सोमवार में विशेष रूप भगवान शिव का जलाभिषेक और बेलपत्र अर्पित किए जाते हैं। इस दिन शिवभक्त व्रत रखकर शिव आराधना करते हैं। विवाहित और अविवाहित महिलाएं दोनो ही सोमवार का व्रत और भगवान शिव की पूजा करती है। इस सावन सोमवार के बाद श्रावण महीने का पांचवां और अंतिम सोमवार 3 अगस्त पूर्णिमा के दिन है। शिवलिंग पूजा से मिलता है सुख-सौभाग्य शिवलिंग का पूजन-अभिषेक करने से सभी देवी-देवताओं के अभिषेक का फल उसी क्षण प्...
भीलवाड़ा। पुर उपनगर पुर में आज महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने ए एन एम आशा नर्सिंग स्टूडेंट के द्वार जागरूकता रैली निकाली विभिन्न मार्गों से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूर् पूछी रैली में नशा मुक्ति तंबाकू सेल्फी मुक्त प्रतियोगिता का संदेश दे रही थी पब्लिक हेल्प मैनेजर सुनीता जीनगर ने बताया 60 दिवसीय टोबेको फ्री युथ केपेन् कार्य योजना के अंतर्गत राज्य तंबाकू नियंत्रण द्वारा किया जा रहा है रैली में विमला सुखवाल मीना खटीक एएनएम मौजूदथी
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में चोरों का उत्पात लगातार जारी है। चोरों ने अब गुलाबपुरा की कुबेर कॉलोनी में एक सूने मकान को निशाना बनाकर नकदी, जेवर व बाइक चुरा ली। इस वारदात से कॉलोनी के बाशिंदे दहशत में हैं। गुलाबपुरा पुलिस ने हलचल को बताया कि कुबेर कॉलोनी निवासी शिव शंकर पुत्र संपत चौधरी ने रिपोर्ट दी कि वे, इस कॉलोनी में किराये से रहते हैं और कमरे को ताला लगाकर वे मध्यप्रदेश के महेश्वर चले गये थे। पीछे से चोरों ने उनके मकान के ताले तोड़ दिये और कमरे में रखे 40 हजार रुपये नकद, तीन सोने की अंगुठी, एक छोटा मंगलसूत्र, चांदी की गदा, चांदी की अंगूठी, स्पीकर, जीरो मशीन, बाइक की चाबी व घर की पार्किंग में खड़ी बाइक चुरा ले गये। चोरी की सूचना मकान मालिक ने फोन से दी। इस पर वे महेश्वर से लौटकर आये तो मकान के ताले टूटे मिले और उक्त सामान चोरी हो चुका था। पुलिस ने शिव शंकर की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया।
भीलवाड़ा। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण युवा महासभा भीलवाड़ा मुख्यालय अजमेर के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार, राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम वैष्णव युवा महासभा, प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव बिजोलिया, युवा जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा अखिलेश वैष्णव आसींद की सहमति व अनुशंसा से युवा महासभा का गठन किया गया, जिसमें मयंक वैष्णव पिता राजाराम वैष्णव को युवा महासभा भीलवाड़ा के जिला सहसचिव पद पर मनोनीत किया।
भीलवाड़ा बीएचएन। शहरी क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 80 साल की बुजुर्ग महिला को उसी के बेटे-बहू व पोत्र द्वारा डायन बताकर प्रताडि़त किया गया। पीडि़त महिला को डर है कि ये लोग उसके साथ संगीन वारदात कर हत्या कर सकते है । इस घटना की रिपोर्ट पीडि़त महिला ने भीमगंज थाने में दर्ज करवाई है। भीमगंज पुलिस के अनुसार, थाना सर्किल में रहने वाली एक 80 साल की सीनियर सिटीजन महिला ने अपने बेटों, बहु व पौते सहित सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। इस महिला ने रिपोर्ट में बताया कि वह 80 वर्ष की होकर वृद्ध सीनियर सिटीजन विधवा बीमार महिला है। आरोपित बेटे, बहू व पौत्र उससे बिना कोई कारण रंजिश रखते हैं और आये दिन डायन कहकर प्रताडित करते है। ये आरोपित, पीडि़त बुजुर्ग महिला पर आरोप लगाते हैं कि तूने जो हमारे खिलाफ मुकदमा लगा रखा है, उसे उठा लेना । नहीं तो हम तुझे जान से खत्म कर देंगे । आये दिन ये आरोपित झगड़ा करते हैं। जान से खत्म करने की धमकियां देते हैं। 6 जुलाई 2023 को आरोपितों ने परिवादिया को तंग व परेशान कर डायन कहा और जान से खत्म करने की...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें