रायपुर में सफाई शुरू
रायपुर 4 मई (विशाल वैष्णव)उपखंड के ग्राम पंचायत रायपुर के सफाईकर्मियों की हड़ताल के चलते सोमवार शाम 4 बजे आपातकालीन ग्राम पंचायत की बैठक social distance के जरिए एक मीटर की दूरी रखते हुए सरपंच इंजि रामेश्वर लाल छिपा के सानिघ्य में हॉल में रखी गई, सरपंच इंजी रामेश्वर लाल छिपा ने सभी वार्ड पंचो के समक्ष वस्तुस्थिति से अवगत कराया जिससे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत की सफाई व्यवस्था को टेंडर प्रक्रिया से किया जाए,जिसपर सभी की एक राय हुई, मीटिंग के दौरान ही वार्ड 14 में सूअर मरने की सूचना ग्रामीण द्वारा दी गई जिसपर सरपंच रामेश्वर लाल छिपा ने उपसरपंच वार्ड पंचों सहित वार्ड में पहुंचे जहां सरपंच छिपा ने सूअर को रस्सी से बांधकर मोटरसाईकल पर जंगल में जा फेका,सूअर के फेकने की सूचना गांव में आग की तरह फैली जिसपर लोगो की प्रतिक्रिया का भाव बना हुआ इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच इन्जी रामेश्वर लाल छिपा,उप सरपंच देवकिशन माली,वार्ड पंच गणपत सिंह चूंडावत,अनिल सालवी,मोहन लाल माली,लक्ष्मण जाट,विशाल वैष्णव,रईस खा पठान सहित लोग मौजूद थे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें