श्रमिकों को भुगतान नहीं करने वाले प्रतिष्ठानों पर अब होगी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई
भीलवाड़ा हलचल। श्रम विभाग ने जिले के सभी औद्योगिक संस्थाओं और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधकों को चेतावनी दी कि मार्च माह का वेतन नहीं चुकाने वालों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
श्रम विभाग के उप श्रम आयुक्त संकेत मोदी ने रविवार को यह नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन की अवधि में राज्य सरकार के निर्देशानुसार श्रमिकों को मार्च माह का लॉक डाउन अवधि सहित पूरा भुगतान किया जाना था, इसके बावजूद कई श्रमिकों ने भुगतान नहीं होने की शिकायतें की है । वहीं भुगतान नहीं मिलने से परेशान श्रमिक सड़कों पर उतर आये। ऐसे श्रमिकों को भुगतान नहीं करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ अब कोई शिकायत प्राप्त होती है तो राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें