टैंक में डूब श्रमिक के परिजनों को एक करोड़ सेज्यादा का मुआवजा
चितौड़गढ़(राजेश जोशी) के हिंदुस्तान जिंक में ड्यूटी के दौरान श्रमिक की मौत के मामले में आखिर लगभग 19 घंटे बाद फैसला हुआ श्रमिक के परिवार को एक करोड़ 15 लाख की बड़ी सहायता दी जाएगी साथ ही मृतक की बेटी को नौकरी भी दी जाएगी चितौड़गढ़ के हिंदुस्तान जिंक में शनिवार को सवेरे करीब 3:30 बजे तड़के श्रमिक की टैंक में डूबने से मौत हो गई उसके बाद उसके शव को सांवलिया चिकित्सालय लाया गया परिजनों ने मुआवजे में नौकरी की मांग की वही मामला बढ़ता देख इस मामले में बेगू विधायक राजेंद्र सिंह बिधूरी चितौड़गढ़ के सांवलिया चिकित्सालय पहुंचे तथा उन्होंने परिजनों में अन्य लोगों से बात की उन्होंने मध्यस्था करते हुए चर्चा के लिए जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हिंदुस्तान जिंक के अधिकारियों को बुलाया 2 घंटे तक चर्चाओं का दौर जारी रहा तथा एक ऐतिहासिक फैसला हुआ जिसमें एक करोड़ 15 लाख रूपय मृतक रमेश मारू के परिजनों को दिए जाएंगे साथ ही अधिकारी क्लास कि उनकी बेटी को नौकरी भी दी जाएगी इस अवसर पर राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने कहा कि देश के इतिहास में श्रमिक को एक करोड़ 1500000 रुपए का मुआवजा एक बड़ा मुआवजा दिया याद दिलाया गया है उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र का मामला था इसलिए उनको इसमें भाग लेना पड़ा उन्होंने जिला प्रशासन व अन्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि जब भी श्रमिकों की हक की आवाज दवाई जाएगी तब तब तक उठे रहेंगे वहीं उन्होंने हिंदुस्तान जिंक को चेतावनी भी दी कि वे अपने कार्यशैली में बदलाव लाएं तथा उन्होंने इससे पहले भी सर्किट हाउस में गंभीर आरोप लगाए थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें