अखिल भारतीय गुर्जर महासभा राजस्थान के रामप्रसाद धाभाई प्रदेश अध्यक्ष
भीलवाड़ा (हलचल) । अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मिटीग एवं नये पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भोपाल मध्य प्रदेश में सम्पन्न हुआ इसमें सभी की सहमति से चार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए एवं तीन प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए जिसमें महाराष्ट्र ,मध्य प्रदेश ,और राजस्थान के प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा की गई अखिल भारतीय गुर्जर महासभा राजस्थान के नए प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद धाभाई (भीलवाड़ा ) को बनाया गया है 1धाभाई ने सभी को विश्वास दिलाया है कि जो राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मुझे ज़िम्मेदारी दी है उसको पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे और समाज के हितों का पूरा ध्यान रखते हुए सभी को साथ लेकर चलते हुए समाज के विकास के लिए पूरा प्रयास करेंगे और जल्दी ही राजस्थान मे अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की नई कार्यकारिणी बनायी जाएगी जिसमें उन लोगों को लिया जाएगा जो वाक़ई समाज के हित में काम करना चाहते हैं और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से जो विशेष निर्णय लिया गया है। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के पूर्व पदाधिकारी डॉक्टर रामकिशोर दोगने पूर्व (विधायक)हरदा एवं डॉक्टर ज़िले सिंह जी द्वारा किये गए भ्रष्ट एवं संगठनव विरोधी कार्य करने की जाँच करने की जो ज़िम्मेदारी मुझे व मेरे साथ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नेपाल सिंह जी कसाना को दी गई है । उसकी रिपोर्ट भी जल्दी ही पुरी करके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक पुरुषोत्तम पाटिल जी को सौंपेंगे । इस कार्यक्रम में भी कई प्रदेशों के पदाधिकारियों ने भाग लिया था । जिसमें अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक भाई पाटिल एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधायक गोपीचंद गुर्जर (जयपुर) राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नेपाल सिंह कसाना है (दिल्ली) राष्ट्रीय महामंत्री बच्चू सिंह बैसला (जयपुर) राष्ट्रीय महामंत्री मुकेश गुर्जर (गुजरात अहमदाबाद) मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल सिंह गुर्जर महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष सभी प्रदेशों के पदाधिकारी मौजूद थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें