अंतिम तारीख तक भी नहीं आया बारदान, किसानों के हजारों बोरी गेहूं पडे हैं मण्डी में
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। कृषि उपज मण्डी में बारदान नहीं होने से आज गेहूं खरीद की आखरी दिन भी चक्कर लगाते रहे लेकिन उनका अनाज यहां आने के बावजूूद मण्डी प्रशासन ने खरीदने से इनकार कर दिया। बताया गया हैं कि पिछले तीन दिनों से मण्डी में बारदान नहीं होने किसानों को तारीख तक देने के बावजूद उनके अनाज की खरीद नहीं हो पाई है। एक किसान ने बताया कि उसे दो दिन पहले तारीख दी थी और वह अनाज लेकर मण्डी पहुंचा लेकिन बारदान नहीं होने से अनाज खरीदने से इनकार कर दिया। कृषि उपज मण्डी में एफसीआई के अधिकारी ने अब तो कह दिया हैं कि तारीख निकल गई है अब नई तारीख आती है तो वह अनाज खरीद पाएंगे। ऐसे में सैंकड़ों किसानों का हजारों बोरी गेहूं मण्डी में रखा हुआ है। सोलों का खेड़ा का रहने वाले किसान नारायण जाट ने बताया कि वह तीन दिन से मण्डी में डेरा डाले हुए है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें