अपना संस्थान ने लगाई 27 वी रसोई की बगिया
भीलवाड़ा हलचल।अपना संस्थान ने *रसोई की बगिया* का 27वा ड्रम आज लगाया मीडिया प्रभारी संजय लढ़ा ने बताया कि बापूनगर में लगाया गया। रसोई की बगिया का ड्रम लगाते हुए शिव मेलाना ने बताया कि रसोई के खाद्य पदार्थ का कचरा हमें 10 वर्ष तक बाहर फेंकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी इस ड्रम को लगाने के लिए नारियल के छिलके, गन्ने के छिलके, पेड़ों के सूखे पत्ते,मिट्टी, डी कंपोजर की आवश्यकता होती है इस ड्रम में 13 पौधे लगाए जाते है। रसोई की बगिया लगाने में परिवारजन निर्मला लालोदिया, लखन शर्मा ,चंदा शर्मा, सिद्धांत शर्मा ने मंत्रोच्चार सहित ड्रम में 13 तरह के पौधे लगाए कार्यक्रम में महिला इकाई प्रमुख साधना मेलाना, सुनील व्यास,अजय योगी, ईश्वर व्यास मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें