बीएसटीसी के पुस्तक के लेखको के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) जिले में आमेट तहसील क्षेत्र के समस्त भील समाज की और से मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी डॉक्टर नवनीत कुमार को ज्ञापन सौपकर मांग है।की वर्ष 2020 की बीएसटीसी लक्ष्य (पुस्तक) गाइड में पेज संख्या 226 पर भ्रामक गलत तथ्यों के आधार पर प्रश्न पत्र अंकित किया गया । उस प्रश्न में भील समाज की बालिका को विवाह से पूर्व गर्भवती होना बताया तथा भ्रामक गलतियों की वजह से समाज की बहन बेटियों के बारे में जुटे तथ्यों के माध्यम से नीचा दिखाने का प्रयास किया यह समाज के पारिवारिक एवं आर्थिक जगह पर संपूर्ण भील समाज को शर्मसार करने वाला एक प्रश्न है। इस अवसर पर भील समाज के किशन लाल भील, गणेशलाल भील,नारायण लाल भील,रतन लाल भील,सुख लाल भील, गोविंद कुमार,मुकेश कुमार,रोशन लाल ,रितेश कुमार,लक्ष्मण लाल भील,दिनेश भील आदि उपस्थित थे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें