भगवानपुरा में बाइक चोरी के शक में पकड़े पाली के दो युवक, पुलिस के किया सुपुर्द
भगवानपुरा सुरेश शर्मा। बाइक चोरी के शक में भगवानपुरा चौराहे से पाली के दो युवकों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।
भगवानपुरा में शंकरलाल बैरवा की बाइक खड़ी थी। इसी दौरान वहां पहुंचे युवकों ने बाइक में चॉबी लगाकर भागने की कोशिश की, तभी शंकर लाल की नजर उन पर पड़ी तो वह चिल्लाया। इस पर ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। लुहारिया चौकी से दीवान प्यारचंद खटीम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये दोनों युवकों को साथ ले गये। पकड़े गये युवकों ने खुद को गोविंद पुत्र रतनाराम बावरी ग्राम खारडी, पाली और नरेश पुत्र अमराराम बावरी निवासी भानेवास, पाली बताया। पुलिस दोनों से पूछताछ की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें